The series is on the line and this is where nerves step in. The team more in control of their nerves will get the job done better and could walk away with the series. Rohit Sharma has never lost a T20I series as a skipper and he has a side which can keep the record intact. Kane Williamson and his team have shown that they are a force to reckon with in the shortest form, especially when they are in home conditions. This has all the makings of a real humdinger.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है, युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की कोशिश जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने की होगी। दोनों ही टीम टी-20 सीरीज के फाइनल मुकाबले में अपना बेस्ट प्रदर्शन देना चाहेगी। रोहित तीसरे मैच में भी उसी तरह का कमाल दिखाना चाहेंगे जैसा उन्होंने पिछले मैच में 29 गेंदों पर 50 रन की पारी के दौरान किया।
#IndvsNZ #3rdT20I #KuldeepYadav #YuzvendraChahal